ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। जनपद गौतमबुद्व नगर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत मलकपुर स्पोट्र्स स्टेडियम में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि 21 से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी श्रंखला में आज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दलजीत सिंह एवं हॉकी प्रेसिडेंट गौतमबुद्ध नगर मनजीत सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्योति नागर बॉक्सिंग कोच, प्रवेश अली जूडो कोच, अनुज कुमार कुश्ती कोच, हरेंद्र भारती बॉक्सिंग कोच तथा जफर खान शिलांग कोच के अलावा समाजसेवी एवं एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी सहित अन्य उपस्थित रहे।