गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपनगर कॉलोनी के एक मकान में २३ सिंतबर की सुबह हुए विस्फोट के बाद वह बहुमंजिला भवन धराशाही हो गया था। घटना के समय ही जहां एक महिला की मौत हो गई थी वहीं अब उपचाराधीन दो महिलाओं आलिया व अनीसा व इमरान नामक व्यक्ति की मौत हो जाने से मरने वाले घायलों का आंकड़ा चार पर पहुंच गया। सूत्रों की माने तो अभी दो और की हालत भी मरणासन्न बनी हुई थी।