प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। खोड़ा थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा को अपनी पढ़ाई इसलिये छोडऩी पड़ गई, क्योंकि एक मनचले ने उसका जीना दुश्वार कर दिया था। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक छात्रा के परिजनों द्वारा तहरीर दिये जाने पर जहां खोड़ा थाना पुलिस ने उक्त प्रकरण की रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से दर्ज कर ली। इसके बाद छात्रा को परेशान करने वाले मनचले को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की कई टीम लगा दी गईं। श्री सिंह ने बताया कि मनचले को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।