नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। लोहिया नगर के अग्रसेन भवन में पुलिस ऑफिसर्स द्वारा डायरेक्टर उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) बैच के सन १९७०-७१ के पीटीसी मुरादाबाद से पासआउट ऑफिसर्स का मधुर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ५० साल बाद करीब ४० बैचमेट फिर से एक जगह एकत्र हुए तो माहौल भी भावभीन हो गया। इस दौरान अधिकारियों ने अपने ट्रेनिंग से लेकर नौकरी तक के अनुभव साझा किए और अपने पुराने दिनों को याद किया। कार्यक्रम के आयोजक डिप्टी एसपी अशोक पाहवा ने बताया कि उपनिरीक्षक भर्ती की टे्रनिंग के बाद सभी लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात हुए और प्रमोशन के बाद डिप्टी एसपी पद तक पहुंचे। ट्रेनिंग के पचास साल होने के बाद फिर से सभी बैचमेट एकत्र हुए और अपने बीती दिनों को याद किया। सभी बैचमेट का आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया। समारोह में शामिल हुए अधिकतर अधिकारी डिप्टी एसपी रैंक के थे। इस दौरान प्रकाश अस्पताल द्वारा निशुल्क जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें ईसीजी, शुगर, बीपी व अन्य ब्लड जांच की गई जिसका लाभ भी समारोह में आने वालों ने उठाया और पूर्व बैचमेट्स ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डीपी जुअल, सेवकराम यादव, कालीचरन शर्मा, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।