ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। बैनामा लेखक संघ एवं अधिवक्ताओं (एडवोकेट एंड डीड राइटर वेलफेयर एसोसिएशन) के चुनाव आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है।
मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद राठी ने बताया कि आज एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए सुबह 10 से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। उन्होंने बताया कि 4 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद शाम मतगणना की जाएगी तथा आज देर रात तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।