नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय के २९४ वार्डो के लिए जिले में ११ मई को मतदान होगा। चुनाव के लिए जिले में एक नगर निगम, चार नगर पालिका व चार नगर पंचायत के लिए ६०६ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, तो वहीं २३७१ मतदेय स्थल भी होंगे। मतदान के दौरान वोटर्स को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा विद्युत विभाग को कडे निर्देश दिए गए हैं कि सभी मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त कर ली जाए। जिन मतदान केन्द्रों में कनेक्शन नहीं हैं या जर्जर केबल लगी हुई हैं वहां तत्काल सुधार किया जाए जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। इतना ही नहीं मतदान के दिन विद्युत अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती प्रत्येक सब स्टेशन पर रहेगी जिससे अगर कहीं कोई फाल्ट हो तो तत्काल उसे ठीक किया जा सके। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, फर्नीचर के अलावा विद्युत व्यवस्था बहाल रखना बडी चुनौती है। गर्मी के कारण पहले से सब स्टेशन ओवर लोड हो चुके हैं। ऐसे में मतदान के दिन किसी भी केन्द्र की सप्लाई पर असर न पड़े इसके लिए विद्युत विभाग को पूर्व में तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।