नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। इन दिनों जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है, तो वहीं सीजनल बीमारियों का भी खतरा है। ऐसे में नगर निकाय चुनाव कराने के साथ-साथ कर्मचारियों को इन बीमारियों से बचाव की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग संभालेगा। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने एसीएमओ डॉ. डीएम सक्सेना को नोडल अधिकारी तैनात किया है, जो नगर निकाय चुनाव में लगने वाले कर्मचारियों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगे। इस मेडिकल किट में तात्कालिक राहत देने वाली दवाएं, ओआरएस का घोल, मास्क, ग्लव्स आदि शामिल होंगे। साथ ही कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी जाएगी। उन्हें दवाओं के प्रयोग, मौसमी बीमारियों के लक्षण उसके निदान की जानकारी प्रदान की जाएगी और सेक्टर व जोनल मजिस्टे्रट को दवाओं की किट उपलब्ध कराई जाएंगी।