नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आगामी लोकसभा चुनावों के मदद्देनजर मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए आज से विशेष अभियान शुरू किया गया। यह विशेष अभियान हर शनिवार व रविवार को आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी मतदान केन्द्रों पर फोटोयुक्त मतदाता सूची प्रदर्शित की गई। इस सूची में मतदाता अपना नाम, या कोई गलती है तो नहीं इसकी जांच कर सकेंगे। साथ ही संशोधन या नाम दर्ज कराने केलिए भी मौके पर आवेदन कर सकेंगे। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक विशेष रूप से मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की डयूटी लगाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम आरके सिंह ने नए मतदाताओं से अपील भी की है वह समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं या फिर जो संशोधन होना है उसे कराएं।ताकि वह अपना वोट का प्रयोग मतदान वाले दिन कर सकें। नए वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदका को दो रंगीन साइज पासपोर्ट साइज फोटो, राशनकार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, उम्र १८वर्ष, घर के किसी सदस्य की वोटर कार्ड की फोटो कॉपी होनी चाहिए। इसके लिए फार्म-६ भरकर आवेदक मौके पर ही बीएलओ को दे सकेंगे जिससे लोकसभा चुनाव तक उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो सके। जिला प्रशासन भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘मै हॅू ना’ अभियान चला रहा है।
हर कार्य के लिए अलग-अलग फार्म हैं। नए मतदाता व छूटे हुए मतदाताओं के लिए फार्म-६, निवास परिवर्तन, मतदाता सूची में संशोधन, मतदाता फोटो पहचन पत्र का प्रतिस्थापन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए चिन्हांकन के लिए फार्म-८ भरना होगा। यह विशेष अभियान चार-पांच नवंबर, २५ व २६ नवंबर, दो व तीन दिसम्बर को आयोजित किए जाएंगे। नौ दिसम्बर तक विश्ेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। मतदाता ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी अपना आवदेन दर्ज करा सकते हैं। डीएम ने सभी बीएलओ को निर्धारित समय तक अपने बूथों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।