नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कल होने वाली नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिए गोविंदपुरम अनाज मंडी में तैयारियां की जा रही हैं। गोविंदपुरम अनाज मंडी में गाजियाबाद नगर निगम के मेयर व पार्षद, डासना व खोड़ा की अध्यक्ष व सभासद की मतगणना होगी। मतगणना के लिए बेरिकेट्स से लेकर टेबल लगाने का काम अंतिम चरण में हैं।
मतगणना स्थल को आज शाम को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होनी है, उससे पूर्व ईवीएम व मतपेटियों को मतगणना स्थल तक लाना व अन्य कार्य होंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम व मतपेटी से निकले बैलेट की गिनती शुरू होगी।
मतगणना स्थल के पास सिर्फ एजेंटों को ही जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा अन्य किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एजेंट भी सिर्फ आरक्षित टेबल पर ही मौजूद रह सकेंगे। मतगणना स्थल के अन्दर सिर्फ मतगणना में लगे कर्मचारी, आरओ, एआरओ ही मौजूद रहेंगे।
बिना पास के किसी को भी मतगणना स्थल के अन्दर एंट्री नहीं दी जाएगी। बाहरी रोड को भी मतगणना के दौरान बेरिकेट्स लगाकर बंद किया जाएगा और वाहनों को डायवर्ट रूट से निकाला जाएगा। पहली बेरिकेट्स मुख्य सडक़ पर होगी और उसके बाद मुख्य प्रवेश द्वार पर बेरिकेट्स होंगी, जहां से सिर्फ पास धारकों को एंट्री दी जाएगी। जीत के बाद प्रत्याशी विजय जुलुस नहीं निकाल सकेंगे। इस पर चुनाव आयोग ने पहले ही रोक लगा दी है।
डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने किया निरीक्षण
गाजियाबाद (युग करवट)। कल होने वाली नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिये गोविंदपुरम मंडी में बनाये गये मतगणनास्थल में की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल व एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने अन्य अधिकारियों के साथ लिया। मतगणनास्थल की सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि मतगणनास्थल का सुरक्षा कवच कई स्तरीय बनाया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि मतगणस्थल व इसके आस-पास वाले स्थान को नो ड्रोन जोन एवं अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत जहां कई स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने का प्रावधान किया गया है।
वहीं मतगणनास्थल के अंदर उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होगी जिनके पास प्रवेश कार्ड होंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत किसी दल का प्रत्याशी ना तो मतगणनास्थल के आस-पास अपना कैंप लगा पायेगा और न ही जीत के बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर सकेगा।