मुंबर्ई (युग करवट)। केंद्रीय सडक़ परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने अखंड भारत को लेकर एक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार करें गुलाम जम्मू कश्मीर अपने आप भारत में आ जाएगा। वीके सिंह के इस बयान पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा, ‘हमने हमेशा अखंड भारत का सपना देखा है। हम हमेशा कहते हैं कि पीओके हमारा है।’ उन्होंने वीके सिंह के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, जब पूर्व सेना प्रमुख पद पर थे, तो उन्हें कोशिश करनी चाहिए थी की गुलाम कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। अब अगर इस दिशा में कोई प्रयास किया जाता है तो हम इसका स्वागत करेंगे।