गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी के मंडोला के किसान और आवास विकास परिषद में कई वर्षों से विवाद चल रहा है। इस मसले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और मंडोला के किसानों से जिलाधिकारी आरके सिंह ने बैठक की। इसमें किसानों ने जमीन के मुआवजे संबंधी अपनी समस्याएं रखी। जिलाधिकारी ने समस्याओं को शासन स्तर से सुलझाने का आश्वासन दिया है।