नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सीएम योगी की जनसभा के लिए मंच पूरी तरह से तैयार हो चुका है। जनसभा को लेकर अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप से परखा। पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा और भाजपा से मेयर पद की प्रत्याशी सुनीता दयाल ने भी सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। सभा स्थल पर लगातार डॉग स्कवायड की टीम जांच में जुटी हैं, तो वहीं पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने सभास्थल पर मंच से लेकर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्थाओं को देखा और सुरक्षा सम्बंधी इंतजामों को भी परखा। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। पूरी जांच पड़ताल के बाद भी लोगों को प्रवेश करने दिया जाएगा। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल ने भी सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। बता दें सीएम योगी आज जिले में जनसभा कर मतदाताओं को साधने का काम करेंगे। जनसभा को सफल बनाने के लिए जहां भाजपा के नेता जी जान से जुटे हैं वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से सर्तक है। सभा में करीब पांच हजार कार्यकर्ताओं के जुटने की सम्भावना है। हर पार्षद पद के प्रत्याशी से अधिक से अधिक भीड़ लाने को कहा गया है। अधिकारी भी पिछले कई दिन से सुरक्षा में जुटे हुए हैं। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।