नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भूमि बचाओ संघर्ष समिति गाजियाबाद ने भूमाफियाओं के खिलाफ सम्पत्ति कुर्क होने के निर्देश के बाद भी कार्रवाई न होने के विरोध में जिला मुख्यालय में धरना दिया और डीएम के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि भूमाफिया महबूब अली की दिल्ली, गाजियाबाद में स्थित सात अचल सम्पत्तियों को कुर्क करने के आदेश २० सितम्बर २०२३ को दिए गए थे। जिनका बाजारी मूल्य करीब ७६ करोड रुपए है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भूमाफिया २००१ से धोखाधडी कर जमीनों की खरीद फरोख्त कर रहा है व खाली पडी जमीनों पर अवैध कर रहा है। ऐसे में इसकी बाकी सम्पत्तियों को भी जल्द से जल्द कुर्क करने की मांग महासभा ने की है। ज्ञापन देने वालों में रिंकू सिंह, राहुल, अजय, राजू, निलेश शास्त्री, बबलू, मनीष, रोहित कसाना, गोलू जावट, राज बंसल, पवन शर्मा आदि शामिल रहे।