गाजियाबाद (युग करवट)। तुर्की व सीरिया में आए विनाशकारी भूंकप में हजारों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। दुनिया के कई देश वहां भूकंप पीडि़तों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
इसी क्रम में राम कथा वक्ता संत मोरारी बापू भी पीडि़तों की मदद करने के लिए आगे हैं। वरिष्ठ पत्रकार व कवि राज कौशिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संत मोरारी बापू ने टर्की ओर सीरिया के भूकंप प्रभावितों के लिए 25 लाख रूपये की सहायता राशि भेजने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में इन दिनों मोरारी बापू की रामकथा चल रही है। मोरारी बापू ने कहा है कि टर्की एवं सीरिया में भूकंप ने जो तबाही मचाई है उससे पूरा विश्व दुखी है।
हमारा भारत देश एवं भारत के लोग ऐसी आपदा की स्थिति में हमेशा सहायतारूप बनते आए हैं, ये भारतीयता का उत्तम परिचय है। मोरारी बापू ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए 25 लाख की सहयता राशि टर्की और सीरिया के लोगो के लिए भेजे जाने का ऐलान किया है। उक्त राशि ब्रिटिश पार्लियामेंट के वरिष्ठ सदस्य लार्ड डॉलर पोपट, उनके पुत्र पवन पोपट और उनकी टीम द्वारा ये राशि वितरित की जाएगी।