गाजियाबाद। नगर निगम चुनाव के लिए पार्षद पद पर चुनाव लडऩे के लिए नामांकन करने का आज अंतिम दिन है। लगभग सभी राजनीतिक दलों ने पार्षद उम्मीदवारों की फाइनल सूची रविवार को जारी की थी। ऐसे में पार्षद पद के लिए भारी संख्या में सभी राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले चंद्रपुरी स्थित एमबी गल्र्स स्कूल पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के भारी बंदोबस्त के बीच एमबी गल्र्स स्कूल में नोमिनेशन प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि गाजिायबाद में दूसरे चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत सभी राजनीतिक दल नगर निगम चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों को शॉर्टलिस्ट कर कल ही पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्षद पद के लिए नॉमिनेशन के लिए एमबी गल्र्स स्कूल में व्यवस्था की गई है। सुबह नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार एवं निर्दलीय प्रत्याशी यहां पहुंच रहे हैं। नवयुग मार्केट में भारी संख्या में वाहनों के पहुंचने के कारण जाम की स्थिति बन गई है। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने यातायात को कंट्रोल करने के बेहतर इंतजाम किए हैं। नवयुग मार्केट में दुर्गा भाभी चौक के पास बैरिकेटिंग की गई है।
वहां से पैदल ही पर्चा दाखिल करने वालों को आगे जाने दिया जा रहा है। एमबी गल्र्स स्कूल में सिर्फ उम्मीदवार एवं उनके साथ प्रस्तावक को ही एंट्री दी जा रही है। दोपहर तीन बजे तक का समय नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है। तीन बजे से पूर्व जो भी उम्मीदवार स्कूल परिसर में एंट्री कर जाएगा, वही नॉमिनेशन कर पाएगा।