गाजियाबाद (युग करवट)। विश्व मंगल सभा लोकप्रतिनिधी परिवार संपर्क विभाग द्वारा आज मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय राष्ट्रीय संवर्ग प्रमुख कंचन राय, पूजा माधव देशमुख, भारती सिंह, अनुराधा, केपी यादव, शुभांगी, सुनील, सुरभि तिवारी, सांसद दीपाली, रजनी गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर भारती सिंह ने कहा कि गाजियाबाद उनका परिवार है और हमेशा रहेगा। चाहे वह किसी के सुख में शामिल ना हो लेकिन दुख में हमेशा उनका परिवार सबके साथ खड़ा है। सांसद का निवास आप का निवास है क्योंकि वह आपके चुने हुए सांसद हैं। उन्होंने महिलाओं से आवाहन किया कि सभी मिलजुल कर काम करें तभी संगठन मजबूत होगा। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष पूनम कौशिक, विनीता सिंह, रेनू चंदेला, सपना बंसल, मृणलिनी सिंह भी मौजूद रहीं। मंच का संचालन रिचा भदौरिया ने किया।