नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भारतीय किसान संगठन एकता ने अपनी मांगों को लेकर पुलिस आयुक्त व डीएम के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपा हैं। संगठन ने पुलिस कमिश्नर को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि किसान डीएलएफ टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिजलीघर की सरकारी जमीन कब्जा किया जा रहा है, अगर जांच कराई जाए तो इस कम्पनी के पास कब्जाई जमीन अधिक मिलेगी। संगठन ने मांग की है कि कम्पनी द्वारा कब्जाई गई जमीन की नाप कराई जाए। हाल ही में यूपीसीडा के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बिजली घर की जमीन नापी, मगर कम्पनी द्वारा कब्जाई गई जमीन की जांच नहीं की जिसका विरोध किया गया। संगठन ने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि सही प्रकार से इसकी जांच कराई जाए। वहीं, संगठन ने डीएम के नाम भी ज्ञापन सौंपा हैं जिसमें शिकायत की है कि छात्र नमन कुमार विजयनगर निवासी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण फीस जमा नहीं कर पाया। इसकी वजह से उसे पूरी क्लास के सामने खड़ा किया गया।
उसे क्लास से भी बाहर कर दिया जाता है। अब उसकी दसवीं की बोर्ड परीक्षा है, कहीं स्कूल की मनमानी से वह परीक्षा से वंचित न रह जाए। संगठन ने मांग की है कि स्कूल की मनमानी पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में अशोक यादव, जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, रूपम, निखिल वर्मा आदि शामिल रहे।