हैप्पी इंडेक्स में शहर को बनाना नंबर वन: सूद
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भाजपा से मेयर पद के लिए शिक्षाविद् व खिलाड़ी डॉ. ऋचा सूद ने भी आवेदन किया है। उन्होंने अपना आवेदन भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को सौंपा है। पंजाबी समाज व खत्री सभा की ओर से डॉ. ऋचा सूद का बायोडाटा सौंपा गया है। राजनगर के रॉयल किड्स स्कूल में प्रभावती मतदाता पंजाबी सम्मेलन के आयोजन के लिए सभा आयोजित की गई थी।
इस सभा में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार एसपी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश साधना, हिमांशु लव, बॉबी त्यागी, हरमीत बख्शी सहित समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस दौरान समाज की ओर से डॉ.ऋचा सूद ने भाजपा से मेयर पद के लिए आवेदन किया है। इस अवसर पर डॉ.ऋचा सूद ने कहा कि वह शहर को हैप्पी इंडेक्स में भी नंबर वन लाना चाहती हैं। गाजियाबाद को हर मायने में फिट कर हिट बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि खेलों के जरिए बडे टूर्नामेंट में देश के लिए पदक जीते हैं। खेलों के द्वारा देश का नाम और अपने शहर का नाम रोशन किया है। अब वह राजनीति के जरिए अपने शहर की सेवा करना चाहती हैं। सत्ता में आकर शहर की दिशा और दशा दोनों ही बदलना चाहती हैं। जैसे खेलों में नम्बर वन रही हैं वैसे ही गाजियाबाद को भी नंबर वन शहर बनाना चाहती हैं। ताकि उनके शहर को एक अलग पहचान मिल सके। ऋचा सूद ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ शहर को बदलना है। सभा मेें उपस्थित लोगों ने भी डॉ.ऋचा सूद के लिए सहमति देते हुए उन्हें योग्य प्रत्याशी बताया।