लखनऊ (युग करवट)। उत्तर प्रदेश में सदस्य विधान परिषद के लिए खाली पड़े छह पदों के लिए काफी समय से प्रतीक्षा की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आज इन नामों को राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। इन नामों में बृज क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी प्रसाद निर्मल, तारिक मंसूर, रामसुभग राजभर, हंसराज विश्वकर्मा के नाम मनोनयन को राज्यपाल आनंदी बैन पटेल के पास भेजे गए है। उम्मीद है कि जल्द राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही इन नामों के पैनल पर मुहर लग जाएगी।