गाजियाबाद (युग करवट)। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्रनगर सैक्टर-3 में रहने वाले भाजपा नेता के यहां बीती रात हुई चोरी की वारदात में चोर लाखों के जेवरात, माल और कैश चुराकर चंपत हो गये। पुलिस को दी गई तहरीर में भाजपा नेता हरिओम कसाना ने बताया कि रात के समय हुई चोरी का पता आज सुबह चला। इस संदर्भ में एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि भाजपा नेता के घर में हुई चोरी उनके घरेलू नौकर व उसके साथियों ने की है। श्री वर्मा ने बताया कि इस वारदात का खुलासा शीघ कर दिया जायेगा। श्री वर्मा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले भाजपा नेता के नौकर व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कई टीम लगाई गई हैं।