गाजियाबाद (युग करवट)। हिन्दी भवन में पिछले पांच दिनों से चल रही श्री मद भागवत कथा के छठे दिन रूकमणी और श्री कृष्ण के विवाह का प्रसंग दयालु महाराज द्वारा सुनाया गया। इसके पहले राजेश पाण्डेय द्वारा यज्ञ आहुति प्रदान की गई। कंस वध एवं रूकमणी विवाह के प्रसंग को महाराज द्वारा बहुत ही रोचक तथ्यों के संग सुनाते हुए संजीव गुप्ता परिवार एवं उनके सगे संबंधियों में एक वर पक्ष तथा दूसरे को कन्या पक्ष बनाये जाने पर विवाह में कन्यादान की रस्म को निभाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से गाजियाबाद के सासंद और केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, अमरीश त्यागी, बलदेव राज शर्मा, मयंक गोयल, राजेश त्यागी, हिमाशु लव, केडी त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अमर दत्त शर्मा, अमर जीत सिंह बिड्डी, इन्द्र जीत सिंह टीटू, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार मुन्नी, नवनीत प्रियदास, भानु शिशोदिया, बीके शर्मा हनुमान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।