नोएडा (युग करवट)। गांव बादौली मं आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान समेत अन्य पदाधिकारियों का गुलदस्ता एवं फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों का शोषण कर रहे हैं और प्रत्येक दिन किसानों को प्रताडि़त करने के लिए गलत तरीके से ध्वस्तीकरण और 5 फीसदी के प्लाटों में कमर्शियल कार्य कर रहे किसानों को नोटिस भेज रहे हैं। उन्हों कहा कि भारतीय किसान यूनियन मंच इस कार्य शैली का पुरजोर विरोध करती है और वह किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी।