मेरठ (युग करवट)। सरधना थाना क्षेत्र के मैहरमती गणेशपुर में बड़े भाई ने धोखे से छोटे भाई का प्लाट बेच दिया। अब पैसे मांगने पर भाई के साथ मारपीट कर दी। पीडि़त ने थाना पहुंचकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी मेहरमती निवासी मोहसिन पुत्र कलवा ने बताया कि वह गांव से बाहर मजदूरी करता है। उसका एक 100 गज का प्लॉट गांव में था। उसके भाई ने धोखे से बेच दिया, जब उससे रुपये मांगे तो उसने मारपीट की। पीडि़त पीडि़त थाने पहुंचा और आपबीती सुनाते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।