गाजियाबाद ( युग करवट)। समाजवादी पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी पूनम यादव भी अपने पति सिकंदर यादव और दूसरे परिजनों के साथ घर पर चुनाव पर चर्चा करती मिली। पूनम यादव ने कहा कि मतदाताओं ने दिल खोलकर समर्थन किया है। अब उन्हें भगवान पर भरोसा है। परिणाम सुखद आयेगा।