नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ब्राहम्ण एकता दल ने वर्ष २०२२ में हिंडन नदी के पास बनी श्रीक्रष्ण सेवा गऊशाला में ४३ गौमाता की जलने से मौत हो गई थी। इस मामले में आज तक दोषियों पर कार्रवाई न होने से नाराज दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से प्रदेश के सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है।साथ ही चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में २२ अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं की गई तो जिला मुख्यालय पर भूख हडताल शुरू की जाएगी। दल के राष्टï्रीय अध्यक्ष सत्यम पंडित ने बताया कि इस अग्निकांड में ४३ से अधिक गाए जलकर मर गई थी। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज है, शासन से गौशाला को फिर से तैयार करने का आश्वासन दिया गया था।लेकिन आज तक न गौशाला बन सकी ना हीं संचालकों को न्याय मिल सका और नाहीं कोई आर्थिक सहायता मिल सकी है। अब एकता दल ने सीएम से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सूरज पंडित, शिवा पंडित, राकेश कुमार, मोहित सिंह, सुमित आदि शामिल रहे।