नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। विश्व ब्रहमऋषि ब्राहम्ण महासभा ने डीएम के माध्यम से प्रदेश के सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है किवेलेंटाइन डे को बहना संस्कार दिवस के रूप में मनाए जाए।
महासभा ने अपने ज्ञापन में कहा कि हमारे देश की संस्कृति में महिलाएं अधिक सशक्त हैं। महिलाओं को मां, बहन, बेटी और धर्मपत्नी के तौर पर सम्मान मिलता है, हम अपने देश की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। बहन-बेटियों पर इस दिन कोई फब्तियां या गलत हरकत न करें इसके लिए महासभा की टास्क फोर्स इसका ध्यान रख रही है।
महासभा की ओर से इस दिवस पर पार्कों व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस तैनात करने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान, वीके अग्रवाल सुभाष शर्मा, सुनीता बहल, मनोज शर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार, राधेश्याम पांडेय, विनीता पाल आदि मौजूद रहे।