ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष में ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बैडमिंटन जूनियर बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि बैडमिंटन जूनियर बालक-बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ व समापन मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विजयी सभी खिलाडिय़ों को मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह के द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के 100 से अधिक बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें गर्ल्स सिंगल प्रतियोगिता में अद्वित्य त्यागी विजेता, अन्वी उपविजेता, बॉयज सिंगल में सिद्धार्थ विजेता, अर्चित उपविजेता रहे। इसी प्रकार बॉयज डबल प्रतियोगिता में सिद्धार्थ और माध्यविक विजेता, अर्चित और आधवन उपविजेता रहे तथा गर्ल्स डबल प्रतियोगिता में अद्वित्य त्यागी व परमिता विजेता तथा अन्वी व अमणिका उपविजेता रही। मिक्स डबल प्रतियोगिता में अद्वित्य त्यागी व उत्कर्ष विजेता तथा अन्वी जैन व समर्थ उपविजेता रहे।