नोएडा (युग करवट)। किसान एकता संघ की एक बैठक गांव खेरली हाफिजपुर में संगठन के जिला सचिव आजाद प्रधान के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की मौजूदगी में हुई। 28 मई से शुरू होने वाली किसान अधिकार पदयात्रा को सफल बनाने के लिए धनपाल भाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने किया। इस मौके पर संगठन के जिला सचिव आजाद प्रधान ने बताया कि आने वाली 28 मई को जिले के किसानों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर 4 दिवसीय किसान अधिकार पदयात्रा का आयोजन जेवर से शुरू होकर जिला मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द सेक्रेटरी, देशराज नागर, श्रीकृष्ण बैसला, वनीश प्रधान, उम्मेद एडवोकेट, मनीष नागर, मोहनपाल नागर, ब्रजेश नागर, सुमित चपरगढ़, महिपाल भाटी, वीरेन्द्र दरोगा, धर्मवीर भाटी, रोताश प्रधान, रविराज मास्टर, मनोज भाटी, आर्यन प्रधान, अजीत भाटी, सतवीर भाटी, रेव सिंह, महकार भाटी, सुखदेव, वीरसिंह, चाहत सिंह, सन्दीप, राजेश, सतीश, दीपक, सचिन, प्रेमसिंह, संजय प्रधान, महकार, डिप्टी सिंह, दीपक मंत्री, अनित सहित अन्य मौजूद रहे।