नोएडा (युगकरवट)। थाना सेक्टर- 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित रजत विहार कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगो ने बैंक का कर्मचारी बनकर बैंक की सुविधा देने के नाम पर एक एप अपलोड करवाया तथा उसके खाते से 3.50 लाख रुपया निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 62 के रजत विहार कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें अपने बैंक से कुछ जानकारी चाहिए थी। उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर का ऑनलाइन नंबर सर्च किया। उन्होंने जैसे ही एप डाउनलोड किया उनके खाते से 3.50 लाख रुपया निकल गए। उन्होंने बताया घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।