नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज से दो हजार रुपए के नोट बैंकों में बदलने शुरू हो गए हैं। उम्मीद के मुताबिक बैंकों में बहुत अधिक भीड़ नहीं पहुंची, लेकिन सुबह बैंक खुलते ही लोग अपने दो हजार के नोट बदलवाने के लिए पहुंचना शुरू हो गए। बैंकों में इसके लिए अलग से काउंटर बनाए गए थे जिससे अन्य ग्राहकों को समस्या न हो। नोट बदलने के लिए बैंकों द्वारा आरबीआई की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। शहर के अधिकतर बैंकों में लोग दो हजार के नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
बता दें कि दो हजार रुपए के नोट को सरकार ने बंद कर दिया है, लेकिन जो नोट मार्किट में हैं वे वैध रहेंगे और उनको जमा कराने के लिए सितम्बर तक का समय दिया गया है। हालांकि, इसमें भी कुछ नियम बनाए गए हैं जिनके अनुसार कोई भी एक-साथ बड़ी संख्या में दो हजार के नोट जमा नहीं करा सकता। नकली नोट पाए जाने पर एफआईआर तक दर्ज कराई जाएगी। आरबीआई ने लोगों को २३ मई से ३० सितम्बर के बीच २००० रुपए का नोट बदलने या जमा करने का समय दिया है। हालांकि, एसबीआई की स्पष्टï गाइडलाइन है कि लोगों को दो हजार रुपए का नोट बदलवाने के लिए कोई फॉर्म नहीं भरना होगा। एक-बार में आसानी से दो हजार रुपए के बीस नोट बदले जा सकते हैं। कई बैंकों में भीड़ को देखते हुए टोकन व्यवस्था भी की जा रही हैं। हालांकि, जहां भीड़ नहीं हैं वहां सामान्य तरीके से नोट बदले जा रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने अपने खाते में दो हजार रुपए के नोट जमा कराएं हैं। जिले में बैंकों की ४०० से अधिक शाखाएं हैं।