गाजियाबाद (युग करवट)। बीती रात जिस समय चुनाव प्रचार थम गया, तब घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा प्रत्याशी वरुण धामा और उनके परिजनों पर रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी नितीश कुमार के समथकों ने व्यंग्य कस दिया, जिसकेे बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये। इस झगड़े में भाजपा प्रत्याशी पक्ष के चार व रालोद/सपा/असपा गठबंधन के दो लोग घायल हो गये। इस झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोनी बॉर्डर पुलिस के अलावा आला अफसर भी पहुंच गये। उसके बाद पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए भाजपा प्रत्याशी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके रालोद, सपा, असपा गठबंधन प्रत्याशी पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।