कन्या वैदिक इंटर कॉलेज ने मनाया वार्षिकोत्सव
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। राइट गंज स्थित कन्या वैदिक इंटर कॉलेज ने अपना ९७वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने किया। मुख्य अतिथि वीके सिंह ने कहा कि यह स्कूल शहर का पुराना स्कूल है जहां से अब तक हजारों की संख्या में छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर चुकी हैं। बेटियों को शिक्षित होना बेहद जरूरी है, ताकि देश का भविष्य सुरक्षित हो सके। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। विशिष्टï अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करना हर अभिभावक का कर्तव्य है, क्योंकि एक बेटी आगे चलकर एक परिवार सम्भालती है, और उसे शिक्षित करने का काम करती है। स्कूल प्रिंसीपल महिमा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन गोयल, निगम उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, उप शिक्षा निदेशक ज्योति प्रसाद, डीआईओएस राजेश श्रीवास, एसवीपी ग्रुप चेयरमैन विजय जिंदल, रामोतार जिंदल, स्कूल प्रबंधक शरद गर्ग आदि मौजूद रहे।