प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ब्रज विहार नाले को लेकर नगर निगम की खूब किरकिरी हो रही है। इसी को देखते हुए अब नगर निगम नाले को लेकर कोई भी भुगतान कंपनी को नहीं करेगा। हालंाकि, इससे पहले कंपनी को पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
कुल मिलाकर करीब 25 करोड़ रुपये का भुगतान कंपनी ने नाले की दुर्गंध को दूर करने के लिए मांगा था। पूर्व नगर आयुक्त के कार्यकाल में एक कंपनी को यह कार्य दिया गया था। बाद में उनका तबादला हो गया और इसी बीच कंपनी ने भी कार्य रोक दिया। ब्रज विहार नाले में साफ-सफाई की समस्या अभी भी बरकरार है।
इसी के चलते आसपास के लोग परेशान हैं और वे आए दिन इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को निशाने पर लेते रहते हैं। गत दिनों कई लोगों ने नाले में उतरकर प्रदर्शन किया था। बाद में प्रकरण के तूल पकडऩे के बाद नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ स्वयं ही ब्रज विहार पहुंचे और वहां उन्होंने इस प्रकरण पर सफाई दी थी। बाद में यह मामला शासन तक भी पहुंचा और इस मामले में नगर निगम अब बैक फुट पर है। नगर निगम में जलकल विभाग के जीएम आनंद त्रिपाठी का कहना है कि नगर निगम अब इस नाले की सफाई को लेकर कोई भी भुगतान नहीं करेगा।
अभी तक नगर निगम नाले की दुर्गंध को दूर करने के लिए नगर निगम पांच करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है। किसी भी समस्या का हल हुए बगैर कैसे यह भुगतान हो गया इसको लेकर मामला शासन में भी विचाराधीन है। अब इस नाले को लेकर नगर निगम को साफ-सफाई आदि के लिए नई कार्य योजना बनानी पड़ी रही है।