गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम के वार्ड 42 बूथ संख्या 558 में मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मतदान केंद्र पर भारी भीड़ होने के कारण मतदान कराने में कर्मचारियों को दिक्कतें आने शुरू हो गई। इसे देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। कंट्रोल रूम को मतदान केंद्र पर भारी भीड़ की सूचना मिली जिसके बाद जोनल मजिस्ट्रेट को स्थिति स्थिति संभालने के निर्देश दिए गए। मौके पर पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट फोर्स के साथ माहौल को ठीक करने का काम शुरू किया। बता दें कि इस केंद्र पर सुबह से मतदान बेहद धीमा चल रहा था जिसकी वजह से मतदाताओं की लंबी लाइन है इस केंद्र पर लग गई।