पूर्व सीईओ बलविंदर कुमार ने बनाया एनजीओ
नोएडा (युग करवट)। औद्योगिक शहर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में कई ऐसे बुजुर्ग दंपत्ति हैं जिनके बच्चे उन्हें छोडक़र विदेश में बस गए हैं। परिवार के सदस्यों की दूरी के कारण ज्यादातर बुजुर्ग तनाव और मानसिक समस्याओं के शिकार हो रहे हैं। उनका अकेलापन सबसे बड़ी बीमारी के रूप में उभर रहा है। ऐसे लोगों की देखभाल करने के लिए डीडीआरडब्ल्यूए की पहल पर आज नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ बलविंदर कुमार के साथ तनाव और मानसिक समस्याओं की रोकथाम के लिए माइंड थेरेपी के लिए एक बैठक आयोजित की गई। सेक्टर-35 में स्थित डीडीआरडब्ल्यूए के कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व सीईओ बलविंदर कुमार ने बताया कि इन वृद्धजनों के एकांत में रहने से होने वाली मानसिक समस्याओं के उपचार के लिए एक एनजीओ का गठन किया गया है, जो योग, प्राणायाम कराकर व बुजुर्गों से बात कर उन्हें समस्या से निजात दिलाने का कार्य कर रहे हैं। बैठक के दौरान डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।