नोएडा (युग करवट)। पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने बताया कि श्रीमती किरण शर्मा पत्नी संजय शर्मा ने विदेश से नोएडा पुलिस से संपर्क किया तथा कहा कि एनआरआई सिटी में रहने वाले उनके पति को कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है। संजय शर्मा को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले हिमांशु, मोना, फैजान तथा विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पता चला कि फैजान तांत्रिक है। हिमांशु मोना और विशाल ने संजय शर्मा को उनसे कहा कि उनकी हार्ट की बीमारी को तांत्रिक अपने तंत्र मंत्र की विद्या से ठीक कर देगा।