उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया निरीक्षण
गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज मेरठ मंडल के स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचे। सुबह करीब नौ बजे अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने सबसे पहले अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई जगह पर कमियां दिखाई। यहां तक की कई डॉक्टर अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे। डॉक्टर कक्ष में गंदगी देख उपमुख्यमंत्री का पारा हाई हो गया। उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉ.विनोद पांडेय से इसका जवाब मांगा तो वह दे नहीं पाएं। इसके उपरांत डिप्टी सीएम ने टीबी मरीजो को पोषण किट वितरित की और आयुष्मान कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए। डिप्टी सीएम ने इसके बाद हापुड, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद के सीएमओ, चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक की और वर्तमान में फैल रही बीमारियों की रोकथाम के लिए कडे निर्देश दिए। बैठक के उपरांत डिप्टी सीएम ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से बीमारियों से लडने के लिए तैयार है। जहां-जहां कमियां हैं उन्हें दूर किया जा रहा है, साथ ही अधिकारियों को भी कडे निर्देश दिए गए हैं कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर अस्प्ताल में दवाओं से लेकर इलाज और अन्य जांचों की व्यवस्था की गई है। पोर्टल के जरिए मरीजों की मानीटिरिंग की जा रही है ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की ओर से लगातार एंटी लार्वा का स्प्रे और फॉगिंग कराई जा रही है।
डॉक्टर को फोन कर उपमुख्यमंत्री ने पूछा कहा हैं मौजूद
संयुक्त अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे। डॉ.राहुल भी अपने कक्ष में मौजूद नहीं थे, जबकि उनके मरीज ओपीडी में इंतजार कर रहे थे। इस पर डिप्टी सीएम ने मौके पर ही सीएमओ से डॉ. को फोन कर उनकी उपस्थिति के बारे में पूछा और तत्काल प्रभाव से अपने कक्ष में मौजूद रहने के निर्देश दिए।
डॉक्टरों के कक्ष में घूम रहे थे मच्छर
डेंगू-मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक करने आए डिप्टी सीएम को निरीक्षण के दौरान मच्छरों का सामना करना पडा। कक्ष संख्या पांच में जब वह निरीक्षण के लिए पहुंचे तो डॉक्टर्स के बैठने की सीट से लेकर खिडकी तक में गंदगी पाई गई। यहंा तक की कक्ष में मच्छरों की भरमार भी मिली। जिसे लेकर ब्रजेश पाठक का पारा हाई हो गया उन्होंने सीएमएस को कहा कि वह इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपनी मांगों को लेकर पीएमएस संघ ने सौंपा ज्ञापन
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों ने जिले के भ्रमण पर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ के सचिव डॉ.प्रदीप यादव के साथ मंडल ने नवीन सेवा नियमावली में विसंगितयों को दूर करने की मांग की जिस पर डिप्टी सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मरीज ने दिया आशीर्वाद
हालांकि जहां डिप्टी सीएम निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कमियों पर नाराज दिखे वहीं ओपीडी में इलाज के लिए आए संजयनगर निवासी बुर्जग रघुराम ने उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आर्शीवाद दिया। डेंगू से पीडित रघुराज का अस्पताल में इलाज चला था अब वह ठीक हैं, डिप्टी सीएम ने उनका हालचाल जाना तो उन्होंने सभी व्यवस्थाएं ठीक बता उन्हें आर्शीवाद दिया।
वहीं डिप्टी सीएम ने प्रताप नगर के चमन और रेवडी गांव की निर्दोष से भी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा, सभी ने संतोषजनकर उत्तर दिया।