गाजियाबाद (युग करवट)। संक्रमित बीमारियों का प्रकोप जिले में थमने का नाम नही लेर रहा है। डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर के साथ ही बडी संख्या में लोग सीजनल बीमारियों से पीडित हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बढती भीड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमित बीमारी कितनी तेजी से अपने पैर पसार रही हैं। सामान्य दिनों से दो गुने मरीज सरकारी अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक भीड फिजिशयन चिकित्सक के पास देखने को मिल रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी चला रहा है बावजूद इसके बीमारियों ने घर-घर में दस्तक देनी शुरू कर दी है। मौसम में हो रहा परिवर्तन भी इसके लिए जिम्मेदार है।