गाजियाबाद(युग करवट)। बीजेपी के नेेताओं पर भी अब चंदा वसूली के आरोप लगने लगे हैं। मामला कविनगर बी ब्लॉक मार्केट का है। इस मामले में पीडि़त दुकानदार सोनू अग्रवाल की ओर से एक पत्र बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को लिखकर जांच की मांग की गई है। बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि यह मामला गंभीर है और इस प्रकरण की जांच मंडल अध्यक्ष को करने के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। चंदा वसूली का आरोप कविनगर निवासी बीजेपी नेता अजय गुप्ता पर है। इस मामले में महानगर अध्यक्ष को लिखे पत्र में सोनू अग्रवाल ने बीजेपी नेता अजय गुप्ता पर आरोप लगाया है कि वह कविनगर बी ब्लॉक मार्केट स्थित उनकी दुकान पर आए और होली के नाम पर 1100 रुपये के चंदे की रसीद काट दी। चंदा न देने पर अजय गुप्ता उनके साथ अभद्रता करने लगे। साथ ही उन्होंने मार्केट के बरामदे में रखे सामान को बाहर फेंकने की धमकी भी दी। इसके बाद वह मार्केट के पास बने शौचालय का ताला लगाकर वहां से चले गए। बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि यह मामला गंभीर है। मामले की जांच की जाएगी।