नोएडा (युग करवट)। बिल्डर द्वारा परेशान किए जाने से आजिज देविका गोल्ड होम्स हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने कैंडल मार्च निकाला है। निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसको लेकर काफी बार बिल्डर के प्रतिनिधियों से बातचीत की गई है, लेकिन उसके बावजूद भी किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता है। बिल्डर की नीतियों के खिलाफ सोसाइटी के निवासियों ने बीती रात को कैंडल मार्च निकाला है।
निवासियों ने कैंडल जलाकर शांतिपूर्ण मार्च किया और बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना भी की है। इस सोसाइटी में लगभग 2500 से ज्यादा लोग रहते हैं, जो साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियमित रुप से मासिक शुल्क का भुगतान करने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सोसाइटी के निवासी दीपक दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डर की लापरवाही के चलते सोसाइटी के 2,500 लोगों की जान सांसत में पड़ी हुई है।
सोसाइटी में न तो पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही उन कैमरों की निगरानी करने की कोई उचित व्यवस्था है। कैंडल मार्च के दौरान आनंद सिंह, आशीष कुलकर्णी, सत्येंद्र मिश्रा, शशि शेखर, एम एस रावत, प्रवीन सिंह, अमित सिंह, मुकुल मिश्रा, प्रफुल्ल मिश्रा, गणेश दत्त शर्मा, ब्रजेश कुमार, वर्षा, राजीव कुमार, मृत्यंजय, चंदन तिवारी और गौतम सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे।