नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। अपने संसदीय क्षेत्र में बढ़ती बिजली समस्याओं को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद और हापुड़ के मुख्य अभियंताओं के साथ अपने दिल्ली स्थित कार्यालय पर बैठक की। वीके सिंह ने रीवैम्प योजना के तहत हापुड़ को दिए गए ४४ करोड व गाजियाबाद जोन को दिए गए १७९ करोड़ रुपए के उपयोग की जानकारी ली।
इस धनराशि का खर्च जर्जर विद्युत लाइन, बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, बिजली से जुड़ी समस्याओं के लिए था। वीके सिंह ने अधिकारियों से इस धनराशि को किस प्रकार खर्च किया जा रहा है, इसकी जानकारी ली। साथ ही संसदीय क्षेत्र में आ रही बिजली समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बिजली कटौती से राहत मिल सके। केन्द्रीय मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि १० जुलाई को इस सम्बंध में एक बैठक भी आयोजित की जाएगी। जिसमें क्षेत्र की बिजली समस्याओं पर चर्चा की जाएगी व उनका निवारण भी किया जाएगा।