सीएमओ ने लिखा पुलिस कमिश्नर को पत्र
नोएडा (युग करवट)। जनपद बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के रूप में तैनात दीपक कुमार नामक व्यक्ति जनपद गौतमबुद्धनगर में झोलाछाप डॉक्टरों से अवैध वसूली कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को एक पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में अवगत कराया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर के अधीन कार्यरत दीपक कुमार वरिष्ठ सहायक वर्ष 2021 में जनपद गौतमबुद्धनगर से स्थानांतरित होकर बिजनौर नियुक्त किए गए थे। परंतु उनके द्वारा कथित रूप से क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों से अवैध वसूली की जाती है। यह कई बार होता रहता है। जनपद गौतमबुद्धनगर में झोलाछाप से संबंधित कार्य हेतु एक टीम गठित की गई है। जिसमें नोडल अधिकारी डॉक्टर लाल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शरद कुमार अस्थाना प्रशासनिक अधिकारी, राकेश ठाकुर एवं वाहन चालक सुनील शर्मा नामित किए गए हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त को दिए गए पत्र में कहा है कि इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई हेतु भ्रमण करता पाया जाता है तो पुलिस अधिकारी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।