कार्यालय संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के मतदान में अब केवल दो ही दिन बचे हैं। प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। अलग अलग तरीके से बैठकों का दौर चल रहा है। दावों और वादों की झड़ी लगी हुई है। मतदाता भी फुल फार्म में हैं। अध्यक्ष पद पर राकेश कैली, दीपक शर्मा और राकेश काकड़ा पूरा दम लगाए हुए हैं। सोमवार को अधिकतर उम्मीदवारों ने चुनाव कार्यालय भी खोल लिए हैं। इन कार्यालयों पर उमड़ रही भीड़ बता रही है कि चुनाव को लेकर मतदाताओं में कितना उत्साह है। सचिव पद पर विनीत शर्मा भारद्वाज ने महिला अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया और सहयोग मांगा। स्नेह त्यागी, हरेन्द्र गौतम, अमित नेहरा भी जनसंपर्क कर रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए लेखराज माहौर और मृदला राय त्यागी भी लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं।