प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न पदों पर आधा दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने अपने-अपने नामांकन भरे। इस प्रकिया के तहत अध्यक्ष पद के लिये राकेश त्यागी काकड़ा ने नामांकन किया, वहीं सचिव पद के लिये हरेंद्र गौतम व विनीत कुमार शर्मा ने फॉर्म भरा। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये लेखराज माहौर, विनोद शर्मा, विजय कुमार व मृदुला त्यागी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये अमिता अगाना, सह सचिव प्रशासन के लिये सुनिल कुमार व ललित कुमार आदि ने अपने-अपने नामांकन भरे। समचार लिखे जाने तक नामांकन प्रक्रिया जारी थी। यह जानकारी देते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामअवतार गुप्ता ने बताया कि नाम वापसी की तारीख २२ मई है, वहीं २६ मई को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाया जायेगा। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में अब अध्यक्ष पद पर तीन और सचिव पद पर चार प्रत्याशी हो गये हैं।