प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज कचहरी में बार एसोसिएशन के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया की वजह से पूरा दिन गहमा-गहमी भरा रहा। समाचार लिखे जाने तक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर जहां पूर्व बार अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली व दीपक शर्मा ने पर्चा भर दिया था। इसके अलावा अधिवक्ता अमित कुमार नेहरा ने सचिव, स्नेह कुमार त्यागी ने सचिव, सोनिका सिंह ने सह सचिव (प्रशासन), अनिल कुमार शर्मा ने वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, रवि बेदी ने कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र कुमार चौहान ने कनिष्ठ सदस्य, धर्मवीर सिंह ने कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, चंचल गुप्ता ने सह सचिव (प्रशासन), पूनम गुप्ता ने कोषाध्यक्ष और सचिन गुप्ता व मीनू गुप्ता ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। समाचार लिखे जाने तक जहां नामांकन प्रकिया जारी थी, वहीं अधिवक्ता स्वैच्छिक पदों के लिये फॉर्म खरीदकर भी ले जा रहे थे। उस समय तक एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने फॉर्म भर दिये थे। यह जानकारी देते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरीष्ठ अधिवक्ता रामअवतार गुप्ता ने बताया कि बार एसोसिएशन के सभी पदों पर कुल कितने प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसका पूरा ब्यौरा तो लगभग चार बजे तक ही मिल पायेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न करवाया जायेगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यह ऐसा पहला मौका है जब बार एसोसिएशन की चुनावी पक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था को अधिवक्ताओं ने पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक जिस समय नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई तब कचहरी चौकी प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था के लिये मौके पर पहुंच गये थे, लेकिन वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने पुलिस को यह कहकर मना कर दिया कि वकीलों को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की कोई जरूरत नहीं है।