प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम के 100 वार्डों में मेयर और पार्षद पद के लिए चुनाव हो रहा है। 100 में से 60 ऐसे वार्ड हैं जहां बीजेपी के प्रत्याशी के बागी चुनाव मैदान में है। बीजेपी को अब डर सता रहा है कि अगर वार्डवार बगावत का ऐसा ही हाल रहा तो इसका सीधा असर मेयर के चुनाव पर भी पड़ सकता है। यानी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि अब बागियों को मनाने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है, लेकिन बीजेपी संगठन को समझ नहीं आ रहा कि वह बागियों से को कैसे मनाए। ऐसे में अब जातीय समीकरण के आधार पर बीजेपी प्रत्याशी के सामने चुनाव मैदान में खड़े बागियों को बैठाने के लिए नया प्लान तैयार किया गया है। प्लान है कि जिस भी जाति वर्ग से जो भी बीजेपी पार्टी का बागी पार्षद के चुनाव में खड़ा हुआ है उसे मनाने के लिए पार्टी से उसी जाति का नेता उनके पास जाएगा। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक और संगठन के अन्य नेता भी होंगे। बागियों की जाति के आधार पर उसी की जाति के नेता की सूची तैयार की गई है। अब संबंधित जाति के नेता की अगुवाई में बीजेपी नेताओं का दल मनाने के लिए बागी प्रत्याशियों के पास जाएगा। उन्हें क्या लालच देकर बैठाया जाएगा, इसका बीजेपी ने खुलासा नहीं किया है।