गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत कनावनी पुलिया के पास हुए हादसे के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। इस हादसे में कनावनी निवासी बाबूलाल और उसकी पुत्री निशा गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने पहले उन्हें एमएमजी अस्पताल पहुंचा, लेकिन उनकी नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली रैफर कर दिया।