नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ६३वें बैच ऑफ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत बांग्लादेश के सिविल सर्विस के अधिकारियों ने गाजियाबाद में प्रशासनिक व्यवस्थाओं की बारीकियां जानी। विदेशी अधिकारियों ने अपने भ्रमण के दौरान यह जाना कि किस प्रकार से जिले में प्रशासन के अधिकारी व्यवस्था के तहत कार्य करते हैं और आम जन तक योजनाओं को पहुंचाते हैं।
दिल्ली से ४२ अधिकारियों के दल वाले प्रतिनिधि मंडल कोर्स को ऑर्डिनेटर एंड बांग्लोदश टीम लीडर डॉ.एमके भंडारी और एसोसिशएट प्रोफेसर एंड इंचार्ज एडमिन डॉ.एपी सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद स्थित जिला मुख्यालय पहुंचा। जहां प्रतिनिधि मंडल का स्वागत जिले के अधिकारियों ने किया। जिला सभागार में डीएम आरके सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को प्रशासनिक व्यवस्थाओं से अवगत कराया। तो वहीं सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। एसडीएम सदर विनय सिंह ने अधिकारियों के कर्तव्यों व कार्यो से बांग्लादेशी अधिकारियों को अवगत कराया। जीएम डीआईएस रामनाथ पासवान ने इस दौरान ओडीओपी को लेकर प्रेजेंटेशन दिया।
इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय के रिकॉर्ड रूम,तहसील सदर कार्यालय ग्राम पंचायत डासना का भ्रमण कर वहां की कार्यप्रणाली जानी। अंत में बांग्लादेशी टीम लीडर डॉ.एमके भंडारी ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को वोट ऑफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम में डीसीपी निपुण अग्रवाल,सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास पीएन दीक्षित, डीआईओएस राजेश श्रीवास, डीपीआरओ प्रवीन द्विवेदी आदि मौजूद रहे।