गाजियाबाद (युग करवट)। अन्य राजनैतिक दलों की भांति बहुजन समाज पार्टी ने भी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हंै। अपनी इस मुहिम को अमलीजामा पहनाने के लिये बसपा सुप्रीमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने २३ अगस्त को लखनऊ में सभी जिलाध्यक्षों, कॉडिनेटर एवं मुख्य मंडल प्रभारियों/इंचार्ज की एक अहï्म बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां लोकसभा चुनाव में बसपा के अधिक से अधिक प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति पर मंथन होगा वहीं संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने एवं विस्तार देने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा कई और मुदï्दो पर भी इस बैठक में विचार विमर्श होगा। सूत्रों की माने तो इस बैठक के बाद जहां कई बसपा नेताओं का कद बढ़ सकता है वहीं कई को बसपा सुप्रीमों की डॉट का भी सामना करना पड़ सकता है। इस महत्वपूर्ण बैठक की सूचना मिलते ही गाजियाबाद के बसपा जिलाध्यक्ष ने भी अपना होमवर्क कंप्लीट करना शुरू कर दिया है।