गाजियाबाद (युग करवट)। बसपा की मेयर प्रत्याशी निसारा खान पत्नी हाजी अय्यूब इदरिसी का चुनाव प्रचार शुरू होना दूर, अभी तो उनका कार्यालय भी विधिवत रूप से शुरू नहीं हुआ है। कहने को तो उनका कार्यालय बस अडï्डा चौकी के पास दिखावे के लिये खुल गया है, लेकिन अभी वहां पर कोई गतिविधि होती दिखाई नहीं दे रही है। जब बसपा प्रत्याशी की इस सुस्ती के बारे में बसपा के पदाधिकारियों से पूछा गया तो कई ने अपना नाम ना छापने की बात कहकर बताया कि जिसके बारे में बसपा के अधिकांश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ही नहीं जानते हैं और नामांकन के कई दिन बाद भी प्रत्याशी अथवा उनके पति ने किसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिलने की कोई रूचि नहीं दिखाई है। वहीं दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी की जीत के सामने सबसे बड़ी बाधा बागियों की उस फौज की है जो मेयर प्रत्याशी समेत सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को हराने की जुगत बैठा रहे हैं। जब भी बसपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा बहुजन समाज के लोगों के बीच चल रही चर्चाओं के संदर्भ में हाजी अय्यूब इदरीसी के विचार जानने के लिये उन्हें कॉल की गई तो उन्होंने कॉल को रिसीव नहीं किया। वहीं, बसपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विरेंद्र जाटव से जब चुनाव प्रचार के संदर्भ में पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी वह लखनऊ से लौटे हैं।